ICC CWC 2019 Semi-Finals: पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो इतने रनों से पछाड़ना पड़ेगा बांग्लादेश को

बता दें कि सेमीफाइनल की चौथी टीम की दौड़ में न्यूजीलैंड की टीम अपने 9 मैचों में 5 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 (+0.175) अंको के साथ बनी हुई है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है.

पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर अपनी टीम के साथ (Photo Credits: Getty)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लीग मैच में आज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को 119 रनों से हराते हुए अपने 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के बाद 12 (+1.152) अंको के साथ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम इंग्लैंड इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बन गई है.

बता दें कि सेमीफाइनल की चौथी टीम की दौड़ में न्यूजीलैंड की टीम अपने 9 मैचों में 5 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 (+0.175) अंको के साथ बनी हुई है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है. जी हां अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में बांग्लादेश के खिलाफ 316 रनों से जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल की चौथी टीम बन सकती है. हालांकि इतने रनों के बड़े अंतर से जीतना लगभग असंभव है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ENG vs NZ, CWC 2019: न्यूजीलैंड की टीम को 119 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान टीम इंग्लैंड, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

फिलहाल पाकिस्तान की टीम अपने 8 मैचों में 4 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द की होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 9 (-0.792) अंको के साथ पांचवें स्थान पर स्थित हैं. टीम का अगला मुकाबला 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में बांग्लादेश के साथ है.

Share Now

\