ICC CWC 2019: आशीष नेहरा के वर्ल्ड कप इलेवन टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो चूकी है. भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देश के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी टीम चुनी है. नेहरा ने अपनी इस टीम की कमान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौपी है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अपने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो चूकी है. भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देश के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए अपनी टीम चुनी है. नेहरा ने अपनी इस टीम की कमान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथों में सौपी है.
आशीष नेहरा ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को शामिल किया है. ज्ञात हो कि ये दोनों बल्लेबाज अभी तक वर्ल्ड कप 2019 में रन बनाने के मामले में टॉप पर स्थित हैं. तीसरे स्थान के लिए नेहरा ने विराट कोहली को चुना है.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: पूर्व पाक मंत्री सालार सुल्तानजई के नापाक बोल, कहा- धोनी शर्मनाक विदाई का ही हकदार था
वहीं नेहरा की टीम में चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम शामिल किया गया है. बतौर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस टीम में पांचवें स्थान के लिए चुना गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया है. दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है.
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आशीष नेहरा की टीम में तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं. जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शामिल हैं. वहीं नेहरा की टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज के तौर पर युजवेंद्र चहल को लिया गया है.
आशीष नेहरा की वर्ल्ड कप इलेवन टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क.