ICC CWC 2019: रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी विलियम्सन बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट? जानें वजह

फाइनल खेलने के बाद विलियम्सन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत किया है. विलियम्सन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाए. कीवी कप्तान ने दो शतक और पांच अधर्शतक जमाए. वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.

केन विलियम्सन (Photo: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019 खत्म हो गया है. इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना है.  टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया मगर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. विलियम्सन ने टीम का शानदार नेतृत्व तो किया ही साथ ही जबरदस्त बल्लेबाजी भी की. वैसे रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड टूट नहीं सका. रोहित ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए और वह सचिन के एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ नहीं पाए. सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में मात दे दी थी और इसी के साथ रोहित, सचिन का रिकार्ड तोड़ने की रेस से बाहर हो गए थे. रोहित ने नौ मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए. उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक लगाए और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.

फाइनल में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं और इन दोनों टीमों के एक-एक बल्लेबाज के पास सचिन और रोहित दोनों को पछाड़ने का मौका था. फाइनल में उतरने से पहले सचिन का रिकाडऱ् तोड़ने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को 126 रनों की दरकार थी लेकिन वह फाइनल में 30 रन ही बना सके.

फाइनल खेलने के बाद विलियम्सन ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान के साथ टूर्नामेंट का अंत किया है. विलियम्सन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाए. कीवी कप्तान ने दो शतक और पांच अधर्शतक जमाए। वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.

इंग्लैंड के जोए रूट सचिन का रिकार्ड तोड़ने के लिए 125 रन चाहिए थे. फाइनल में रूट सिर्फ सात रन ही बना पाए। वह इस विश्व कप के सर्वोच्च स्कोरर की सूची में पांचवें स्थान पर रहे.

रूट ने इस विश्व कप में 11 मैचों में 61.77 की औसत से 556 रन बनाए. इस विश्व कप में रूट ने तीन अर्धशतर और दो शतक जमाए.

Share Now

\