ICC Cricket World Cup 2019: एबी डी विलियर्स को भरोसा, दक्षिण अफ्रीका जीत सकती है विश्व कप
ऐबी डिविलियर्स (Photo Credits : Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: अब्राहम डिविलियर्स (AB de Villiers) इस समय चर्चा में हैं. उन्होंने चयन समिति के सामने विश्व कप खेलने का प्रस्ताव रखा था, यह खबर क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई है. चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने भी इस पर आकर सफाई दे ही है क्यों उन्होंने डिविलियर्स को विश्व कप में टीम में शामिल नहीं किया.

इसी बीच, डिविलियर्स ने ट्वीट कर कहा है कि इस समय ध्यान विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को समर्थन देने का है जो अपने शुरुआती तीनों मैच हार चुकी है. डिविलियर्स ने कहा, "यह जरूरी है कि हम इस समय टीम को विश्व कप में समर्थन दें. टीम को अभी लंबा सफर तय करना है. मुझे लगता है कि हमारी टीम अभी भी विश्व कप जीत सकती है."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में खेलना चाहते थे एबी डिविलियर्स, लेकिन अफ्रीकी बोर्ड ने नहीं दिया मौका, जानें वजह

डिविलियर्स ने बीते साल आईपीएल के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कहा था कि वह संन्यास से वापसी कर विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं.