ICC CWC 2019: अंबाती रायडू के अचानक संन्यास लेने पर कप्तान कोहली ने तोड़ी चुप्पी, भविष्य को लेकर कही ये बात
अंबाती रायडू (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मौजूदा टूर्नामेंट में अनदेखा किए जाने से नाराज भारतीय मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. अंबाती रायडू के संन्यास के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनके सन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि "अंबाती रायडू आपको बहुत सारी शुभकामनाएं, आप एक अच्छे व्यक्ति हैं."

बता दें कि रायडू की जगह वर्ल्ड कप टीम में विजय शंकर का चयन हुआ था. बीच टूर्नामेंट में शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उनको इंग्लैंड नहीं बुलाया गया. अंबाती रायडू के संन्यास लेने के बाद कुछ फैन्स ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ICC CWC 2019: गौतम गंभीर का विवादित बयान, कहा- अंबाती रायडू ने चयनकर्ताओं के कारण संन्यास लिया

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, "अंबाती रायडू के रिटायरमेंट के लिए विराट कोहली जिम्मेदार है. उन्हें पॉलिटिकल पार्टी जॉइन कर लेनी चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा कि, "बीसीसीआई क्या कर रही है. एक अनुभवी खिलाड़ी को मौका दो. ये राष्ट्र के सम्मान की बात है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. पूरा देश अंबाती रायडू के सेलेक्ट न होने की वजह के बारे में जानना चाहता है. वजह ये हो सकती है कि वो मुंबई या दिल्ली से नहीं है."

बता दें कि अंबाती रायडू ने भारतीय टीम के लिए 55 मैच के 50 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रहा. वहीं बात करें उनके T20 प्रदर्शन की तो उन्होंने देश के लिए 6 मैचों में खेलते हुए 42 रन बनाए हैं.