ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में खेलना चाहते थे एबी डिविलियर्स, लेकिन अफ्रीकी बोर्ड ने नहीं दिया मौका, जानें वजह
एबी डी विलियर्स (Photo Credits: Getty Images)

IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने शुरूआती तीनों मुकाबले में हारने के बाद अफ्रीकी टीम की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच अफ्रीकी टीम के बारे एक बड़ा खुलासा हुआ है. जी हां एक खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2019 में अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने खेलने की इच्छा जताई थी और अपने संन्‍यास के फैसले को बदलने का मन बना लिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा में उन्हें को जगह नहीं दिया.

बताया जा रहा है कि अफ्रीकी टीम प्रबंधन का मानना था कि एबी डिविलियर्स के टीम में आने से कुछ खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ेगा, जो सही नहीं होगा. उन्हें शामिल करने पर वान डर डुसेन सबसे पहले बाहर किए जाते. डुसेन ने अपने पहले 4 वनडे में 3 अर्धशतक लगाए थे.

यह भी पढ़ें- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक के बदौलत टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से दी मात

बता दें कि पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स ने पिछले साल ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास की घोषणा की थी. तब उन्होंने कहा था, ‘114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 T20 मैच खेलने के बाद यह समय दूसरों को मौका देने का है. मैं खुद को अलग कर रहा हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं थक चुका हूं. यह कड़ा फैसला है. मैंने इसके लिए बहुत सोचा और तब इतना कठिन फैसला लिया है.'