ICC Cricket World Cup 2019: चोट के चलते टीम से बाहर हुए शिखर धवन का छलका दर्द, किया ये इमोशनल ट्वीट

धवन को आने वाले कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है. BCCI की और से मिली जानकारी के अनुसार धवन को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा.

शिखर धवन (Photo: IANS)

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत को मैच जीतने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए हैं. धवन को आने वाले कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है. BCCI की और से मिली जानकारी के अनुसार धवन को मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा. धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर है और इस कारण वह तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ होने वाले दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे. धवन की जगह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजा जायेगा.

बहरहाल, टीम द्वारा आराम दिए जाने के बाद शिखर धवन ने पहली बार ट्वीट किया है. गब्बर ने राहत इंदोरी का शेर साझा किया है. आप भी पढ़े ये ट्वीट.

बता दें कि भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को न्यूजीलैंड से होगा. वहीं, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच हैं. ऐसे में विराट को शिखर की कमी जरुर खलेगी.

Share Now

\