ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम का ये खिलाड़ी बन सकता है 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट'

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काबिले तारीफ रही है. वह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. इसके बाद भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया को भी 6 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया. फिर भारत ने पाकिस्तान को भी 89 रनों के बड़े फासले से हराया. भारत के बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासतौर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी काबिले तारीफ रही है.

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था. पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा. उनकी 140 रनों की तेज पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 336 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. अगर रोहित शर्मा आने वाले मैचों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो वह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो सकते हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में लाजवाब रहा है और वह अभी इस सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर भी है.

यह भी पढ़ें:- IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताई पाक की हार की वजह

आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का भी यही कहना है कि रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब  जीतेंगे. उन्होंने 16 जून को एक ट्वीट कर कहा था कि, "मैं आईपीएल के दौरान रोहित से बात कर रहा था. ये चर्चा हो रही थी कि शुरुआत तो अच्छी हो रही है मगर ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली जा रही. मैंने उन्हें बोला था कि तुम्हें नहीं पता तुम्हारे साथ आगे क्या होगा.. इसके पीछे एक कारण है. सचिन तेंदुलकर ने भी 2011 विश्व कप से पहले मुझसे यही कहा था. मेरा मानना है कि रोहित शर्मा 'मैन ऑफ द सीरीज' बनेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

\

World’s Most Liveable Cities: दुनिया में रहने के लिए ये 10 शहर सबसे अच्छे हैं, दिलचस्प लिस्ट में देखें कहां है ‘धरती का स्वर्ग’

  • Gujaratis Leaving Indian Citizenship! भारतीय नागरिकता छोड़कर विदेश में घर बसा रहे हैं गुजराती, तेजी से बढ़ रहा पासपोर्ट सरेंडर करने का आंकड़ा

  • How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका

  • HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

  • The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

  • Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

  • \