बेशरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उतरा रंगभेदी टिप्पणी करने वाले सरफराज के बचाव में
सरफराज अहमद (Photo Credit-Getty Images)

लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आंदिले फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करने के बाद आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित किए गए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लेकर उनके बोर्ड ने कहा है कि सरफराज इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में टीम के कप्तान होंगे. आईसीसी ने सरफराज पर चार वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया है. सरफराज ने मैदान पर फेहुलक्वायो के खिलाफ रंगभेदी टिप्पणी करते हुए उनसे कहा था, "अबे काले, तेमी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है?

इसके बाद सरफराज की काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने सार्वजनिक तौर पर और निजी तौर पर भी फेहुलक्वायो से माफी मांगी थी. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी के हवाले से लिखा है, "कहीं न कहीं व्यवहारिक ज्ञान पर नौकरशाही प्रक्रिया हावी पड़ गई."

यह भी पढ़े: सरफराज अहमद ने फेहलुकवायो से मिलकर मांगी माफी, आदिले फेहलुकवायो ने किया माफ

उन्होंने कहा, "सरफराज पाकिस्तान विश्व कप टीम का अहम हिस्सा हैं. वह एक अच्छे कप्तान, रणनीतिकार साबित हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान को नंबर-1 बनाया."

मनी ने साथ ही कहा है कि सरफराज की कप्तानी की समीक्षा विश्व कप के बाद की जाएगी.