ICC Cricket World Cup 2019: विराट सेना और अपने बेटे धोनी की जीत के लिए दिउड़ी मंदिर पहुंची महेंद्र सिंह धोनी की मां, देखें वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credit: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ है. टीम इंडिया अपने पहले मैच के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर धोनी की मां का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि धोनी की मां ने मंदिर में जाकर टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा की. धोनी की मां ने रांची स्थित दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए मंदिर में विशेष भी पूजा की.

 

View this post on Instagram

 

MS Dhoni & Sakshi Singh Dhoni's mother praying at Deori Maa for the World Cup 2019! #CWC19 #DhoniAtCWC19 #MSDhoni

A post shared by MS Dhoni / Mahi7781 (@msdhonifansofficial) on

धोनी की मां ने कहा कि उनका बेटा वर्ल्ड कप जीत कर ही आएगा. धोनी की मां ने बताया है कि उन्होंने अपने बेटे और टीम की जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चना की है. वहीं, पुजारी ने बताया कि धोनी की मां मंदिर आईं थीं और उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में घर से प्रिंटेड टिकट ला सकते हैं दर्शक

ज्ञात हो कि रांची स्थित दिउड़ी मंदिर वहीं मंदिर है जब टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप में शिरकत करने से पहले यहां पूजा-पाठ की थी.