Most Wickets in ICC CWC 2019: जानें कौन है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Top 10 गेंदबाज, देखें Updated List
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (Photo Credit- IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का टूर्नामेंट इस बार इंग्लैंड और वेल्स (England and Wales) की मेजबानी में खेला जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई को मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच से शुरू हुआ. इस मैच में मेजबान टीम ने अफ्रीका को मात देते हुए वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की.

इस बार टूर्नामेंट में जो टीम टॉप-4 में रहेंगी, सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. बता दें कि इंग्लैंड की पिचों पर गेदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है, फिर भी कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने टैलेंट का लोहा इस टूर्नामेंट में मनवा रहे हैं. अगर नजर डालें अब तक के वर्ल्ड कप के सफर में तो यह गेंदबाज टॉप पर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Most Runs in ICC CWC 2019: जानें कौन है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें Updated List

पिछले बार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था, अगर नजर डाले इस बार तो मिचेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद आमिर, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं जो इस खिताब को अपने नाम कर सकते हैं.