Most Runs in ICC CWC 2019: जानें कौन है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें Updated List
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के रंगारंग कार्यक्रम का शुरुआत 30 मई से हो चूका है. इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन, विकेट या ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट के खत्म होने पर 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवार्ड का दिया जाता है. अगर इस वर्ल्ड में नजर डालें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिचेल स्टार्क, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन, मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों हैं जो इस खिताब को अपने नाम कर सकते हैं.

बता दें कि इंग्लैंड की पिचें बल्लेबाजों के मन मुताबिक होती हैं, ऐसे में हमें वर्ल्ड कप मैचों के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिलेंगे जो अकेले चौके छक्कों की बरसात करते हुए मैच का रुख बदल सकते हैं. ऐसी कयास लगाई जा रही है कि इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का जलवा रहेगा और टूर्नामेंट के अंत में 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवार्ड भी किसी बल्लेबाज के हाथ में जाएगा. ऐसे में बल्लेबाजों के रनों के प्रदर्शन को आप इस चार्ट में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बदला हेयरस्टाइल, आपको पसंद आया किसका लुक?

टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम को शुरूआती मैचों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भिड़ना है. लीग राउंड के बाद चोटी की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं.