ICC Cricket World Cup 2019: इस वर्ल्ड कप में खेल रहा है यह सांसद खिलाड़ी
क्रिकेट वर्ल्ड कप (Photo Credit- File Photo)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं. टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मैच के साथ शुरू होगा. बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो अपने देश का सांसद है और अपनी टीम का इस वर्ल्ड में अगुवाई भी कर रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) की. मुर्तजा ने बांग्लादेश के 11वें पार्लियामेंट्री चुनावों में नरैल (Narail) लोकसभा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को करीब 34 गुना ज्यादा वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था.

इस चुनाव में मशरफे मुर्तजा को करीब ढाई लाख से ज्यादा वोट मिले. वहीं, जातिया ओइक्या फ्रंट गठबंधन के फरीदुज्जामनान फरहाद 8 हजार वोटों में ही सिमटकर रह गए थे. मुर्तजा ने अपने एक बयान में बताया था कि वह क्रिकेट से संन्यास के बाद बांग्लादेश की आवाम की सेवा करना चाहते हैं और इसके लिए वह राजनीति में जाना बेहतर समझते हैं.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सर्वाधिक विकेट, जहीर खान ने भी मचाया है कोहराम

बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी अवामी लीग (Awami League) ने आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. बता दें कि अवामी लीग के गठबंधन में पार्टी ने 300 में से 266 सीटों पर कब्जा किया था.