Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच का पहला ही ओवर ताहिर को थमा कर सभी को चौंका दिया. ताहिर ने अपने इस ऐतिहासिक पहले ओवर को दोनों हाथों से लपका और उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) (0) को आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की ये तीन अंडरडॉग टीमें जो कभी भी कर सकती है बड़ा उलटफेर
इससे पहले, 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो ने मैच का दूसरा ही ओवर आफ स्पिनर दीपक पटेल को थमाकर सभी को चौंका दिया था. पटेल ने यह ओवर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 37 रन से मैच जीता था.