ICC Cricket World Cup 2019: 8 साल का था तब पिता ने की थी आत्महत्या, आज विश्व कप में मचा रहा है धमाल
प्रतीकात्मक तस्वीर

ICC Cricket World Cup 2019: लगातार दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करने वाली मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ( Jonny Bairstow )ने इतिहास रच दिया है. बेयरस्टो ने इस मैच में 106 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक जड़ा था. बेहतरीन पारी के लिए बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बता दें कि बेयरस्टो लगातार दूसरा शतक लगाने खिलाड़ी नहीं है. इससे दर्जनभर से ज्यादा खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. लेकिन इस जीत ने लंबे समय बाद इंग्लैण्ड को एक बार फिर से सेमीफाइनल में इंट्री दी है.

लेकिन आप जानते हैं कि जॉनी बेयरस्टो महज 8 साल के थे तो उनके डेविड बेयरस्टो (David Bairstow)  ने 5 जनवरी 1998 में डिप्रेशन के चलते खुदकुशी कर ली थी. डेविड बेयरस्टो भी एक क्रिकेट खिलाड़ी थे. जो कि विकेटकीपर थे. उन्होंने दो शादी की थी. जॉनी बेयरस्टो के एक भाई भी हैं जिनका नाम एंडी बेयरस्टो है, वे भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- ENG vs NZ, CWC 2019: न्यूजीलैंड की टीम को 119 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान टीम इंग्लैंड, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के विश्व कप इतिहास को बदला है. वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.