ICC CWC 2019: विजय शंकर ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने से आत्मबल बढ़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर का कहना है कि उन्हें आशा है कि वह शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर (Vijay Shankar) का कहना है कि उन्हें आशा है कि वह शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में विकेट हासिल करने से उनका आत्मबल बढ़ा है. शंकर ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं अफगान टीम के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. अगर आपके सामने नेट्स पर जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो आपको अंदाजा लगाना चाहिए कि आपको तैयार रहना है."
गुरुवार को शंकर अभ्यास नहीं कर सके थे. भारतीय टीम अपने पांचवें मैच में एक बार फिर शिखर धवन के बगैर उतरेगी. धवन टूटे हुए अंगूठे के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.
पेसर भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और वह भी आठ दिनों तक मैदान पर नहीं उतरेंगे. उनके 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की उम्मीद है.