ICC Cricket World Cup 2019: सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद सरफराज अहमद ने जो बयान दिया है उसे सुनकर कोई भी शख्स उन्हें सलाम करेगा
वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी के बाद सभी टीमों के कप्तान बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) पहुंचकर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने महारानी एलिजाबेथ के साथ फोटो भी खिंचाई.
ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी के बाद सभी टीमों के कप्तान बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) पहुंचकर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ (Elizabeth II) से मुलाकात की. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने महारानी एलिजाबेथ (Elizabeth II ) के साथ फोटो भी खिंचाई. इस दौरान सभी टीमों के कप्तान ब्लेजर और सूट पहनकर पहुंचे थे, वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद सलवार कमीज में नजर आए. पाकिस्तान के कप्तान की इस वेशभूषा को देखकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इसी बीच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "पहले तो ये जो ड्रेस है, ये हमारा नेशनल ड्रेस है. मुझे शायद बोर्ड से निर्देश दिया गया था कि हम अपने नेशनल ड्रेस को प्रोमोट करें. मुझे बतौर कप्तान काफी गर्व हुआ कि बाकी के जितने कॅप्टन थे उन्होंने शूट पहना हुआ था लेकिन मैंने अपना नेशनल ड्रेस पहना हुआ था जो मुझे अच्छा लगा".
यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर
बता दें कि वर्ल्ड कप के शुरू होने से कुछ दिन पहले सभी टीमों के कॅप्टन को बखिंगम पैलेस में क्वीन एलिजाबेथ ने बुलाया था. यहां पर सभी कप्तानों ने फॉर्मल ड्रेस (शर्ट-पैंट और शूट) पहना हुआ था लेकिन पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने सलवार-कमीज और जैकेट पहना था.