ICC Cricket World Cup 2019: ब्रावो वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हुए शामिल
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Photo: PTI)

ICC Cricket World Cup 2019: पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) को आगामी विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार ब्रावो के अलावा किरोन पोलार्ड को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.

ब्रावो ने अक्टूबर 2014 के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ T20 मैच के रूप में खेला था. वहीं, पोलार्ड ने भी दो साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच नवंबर 2018 में भारत के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते नजर आएंगे ये दिग्गज, आईसीसी ने जारी की कॉमेंटेटर्स की लिस्ट

वेस्टइंडीज ने जिन अन्य खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया है, उनमें सुनील एम्ब्रिस, जॉन कॉम्पवैल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डावरिक, कीमो पॉल, खेरी पियरे और रेमन रीफर शामिल हैं. विश्व कप में वेस्टइंडीज को अपना पहला मैच 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.