ICC Cricket World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैटिच को वार्नर और स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर (Photo Credit: PTI)

ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच (Simon Katich) का मानना है कि आगामी विश्व कप में डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) न केवल अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे बल्कि खिताब बचाने में भी टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाएंगे. पूर्व कप्तान स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं.

आईपीएल के 12वें सीजन में जहां, वार्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे थे तो वहीं स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. कैटिच ने आईएएनएस से कहा, "वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड खुद ही बोलता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुश्किल भाग ये है कि टॉप-4 में उनके पास कई सारी संभावनाएं हैं." उन्होंने कहा, "वे दोनों शीर्ष चार के खिलाड़ी हैं. वहां पर उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच, शॉन मार्श और ये दोनों हैं. ये खिलाड़ी शीर्ष चार के लिए पूरी तरह से फिट हैं. इसके बाद मैक्सवेल और स्टोयनिस भी है, इसलिए यह एक मुश्किल फैसला होने वाला है."

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ब्रावो वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में हुए शामिल

विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है. 43 वर्षीय कैटिच ने कहा, " ऑस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ और वार्नर के अनुभव के साथ वापसी करेगी. बल्लेबाजी क्रम संतुलित होने के चलते टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी." आईपीएल में कोलकाता नाइरट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले कैटिच का मानना है कि विश्व कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उपर्युक्त होंगे.

उन्होंने कहा, " नंबर-4 को लेकर पहले ही काफी बातें की जा चुकी है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में समय बिता सकते हैं. एक बार जब वह सेट हो जाते हैं तो फिर उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है. सेट होने के बाद वह अपनी टाइमिंग से गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं." कैटिच ने साथ ही कहा, "किसी खिलाड़ी को T20 के आधार पर वनडे क्रिकेट के लिए जज करना मुश्किल होगा." विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अपना मैच एक जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है.