ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, एनरिक नोट्र्जे हुए चोटिल
चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज एनरिक नोट्र्जे (Anrich Nortje) के स्थान पर आगामी आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup ) के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को शामिल किया गया है.
ICC Cricket World Cup 2019: चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज एनरिक नोट्र्जे (Anrich Nortje) के स्थान पर आगामी आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup ) के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को शामिल किया गया है. 'क्रिकइंफो' के अनुसार, नोट्र्जे को अंगूठे में चोट लगी है, जिसके कारण वह 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
टखने और बाजू की चोट से उबरने के बाद नोट्र्जे ने पिछले साल मार्च में देश के लिए अपना पहला मैच खेला था और विश्व कप के लिए भी चुने गए थे. दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा, "एनरिक को सोमवार को पोर्ट एलिजाबेथ में एक नेट सेशन के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लगी. उन्होंने जल्द ही सर्जन से संपर्क और उनकी सर्जरी हुई जिसके कारण वह आठ सप्ताह तक बाहर रहेंगे और दुर्भाग्यवश आगामी विश्व कप में भी नहीं खेल पाएंगे."
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के उप-कप्तान होंगे क्रिस गेल
विश्व कप में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा.