ICC Cricket World Cup 2019: अंबाती रायडू का खराब फॉर्म इन तीन खिलाड़ियों के लिए बन सकता है सुनहरा मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टीम अपने बल्लेबाजी से खुश नहीं होगी.
ICC Cricket World Cup 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के बावजूद भारतीय टीम अपने बल्लेबाजी से खुश नहीं होगी. जी हां पहले मैच में जहां पूर्व कप्तान धोनी और केदार जाधव ने टीम की नैया पार लगाई वहीं दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली के अलावा और कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. भारतीय टीम के लिए अभी भी चार नंबर पर योग्य बल्लेबाज को लेकर असमंजस बना हुआ है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले और दूसरे वनडे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) मैदान पर उतरे थे. रायडू ने पहले मैच में 19 गेदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से मात्र 13 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरे वनडे मैच में 32 गेदों का सामना करते हुए मात्र 18 रनों का योगदान दिया. ऐसे में अगर भारतीय टीम में चार नंबर पर बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में देखें तो इन बल्लेबाजों का नाम सबसे उपर आता हैं.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह
1- ऋषभ पंत:
वर्तमान समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम में धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, इसलिए कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट भी इस युवा बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा मौके दे रही है. बता दें कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट, 3 वनडे और 15 T20 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में अगर अंबाती रायडू का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहा तो इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम में चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है.
2- विजय शंकर:
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया, और भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. शंकर को भारतीय टीम अपनी परिस्थिति के हिसाब से किसी भी नंबर पर भेज सकती है. विजय शंकर नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं.
3- दिनेश कार्तिक:
भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम को कई बार अकेले दम पर मैच जिताया है. दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है. बता दें कि कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद देश में लोगों ने इसका काफी विरोध भी किया. जी हां अगर इस होनहार दिग्गज बल्लेबाज को टीम में चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मौका मिले तो ये खिलाड़ी इस स्थान के लिए सबसे उपर्युक्त खिलाड़ी साबित हो सकता है.
बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का अगला मैच 08 मार्च को रांची, चौथा 10 मार्च को मोहाली और आखिरी 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.