ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस वर्ष 30 मई 2019 से हो रहा है. बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो डेढ़ माह तक चलेगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. आईसीसी ने गुरुवार को ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.
बता दें कि 1983 और 2011 की चैंपियन टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) अपने नाम कर चुकी भारत का यह मुकाबला साउथम्प्टन में खेला जाएगा, वहीं चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) में 16 जून को खेला जाएगा.
इस टाइम टेबल को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलने के 2 साल बाद भारत के पास क्रिकेट के बड़े मंच पर बदला चुकता करने का मौका रहेगा जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी 16 जून को आमने-सामने होंगे. साल 2015 की सेमी फाइनलिस्ट भारतीय टीम से इस बार प्रशंसकों को काफी उम्मीदें रहेंगी, जब विराट कोहली टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे.