रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद की तरफ से नहीं खेलेंगे अंबाती रायडू, राजनीति होने का लगाया आरोप

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने का फैसला नहीं लिया है. रायडू ने कहा कि आगामी सीजन में हैदराबाद के लिए न खेलने का कारण हैदाराबद क्रिकेट में राजनीति है.

अंबाती रायडू (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने का फैसला नहीं लिया है. रायडू ने कहा कि आगामी सीजन में हैदराबाद के लिए न खेलने का कारण हैदाराबद क्रिकेट में राजनीति है. अंबाती रायडू का कहना है कि टीम में हो रही लगातार राजनीति से वो काफी परेशान हैं और इसीलिए वो आगामी सीजन में नहीं शिरकत करेंगे.

तेलंगाना टुडे से बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा कि वह इस रणजी सीजन में नहीं खेलेंगे. टीम में इस समय काफी राजनीति हो रही है और एक अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए टीम का माहौल अच्छा नहीं है. मैं अपने आपको वहां पर कंफर्टेबल नहीं महसूस कर पा रहा था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने इस फैसले को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के नए चेयरमैन मोहम्मद अजहरुद्दीन को बता दिया है. यह भी पढ़ें- एम.एस.के प्रसाद ने कहा- अंबाती रायडू के 3डी वाले ट्वीट का हमने पूरा आनंद लिया

बता दें कि अंबाती रायडू ने देश के लिए कुल 61 मैच खेलते हुए 1736 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के लिए 55 वनडे मुकाबले खेले और 47.05 की एवरेज से कुल 1694 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 10 अर्द्धशतक भी निकला. रायडू का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 124 रन है. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो 55 वनडे मैच के नौ इनिंग्स में उन्होंने तीन सफलता प्राप्त की है.

अंबाती रायडू को देश के लिए टेस्ट मैच खेलना का अवसर नहीं मिला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए छह T20 मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में 42 रन बनाए हैं. रायडू का T20 क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन है.

Share Now

\