पोर्ट आफ स्पेन, 24 जुलाई: इतने साल से विराट कोहली के मैदानी कारनामों को विस्मित भाव से देखते आये मुकेश कुमार के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया. अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं. यह भी पढ़ें: PAK vs SL 2nd Test 2023 Day 1: अबरार अहमद के विकेटो की चौका के वजह से पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट के पहले दिन 166 रन पर समेटा
मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘मुझे जब विकेट मिला तो विराट भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया. मैं किसी और दुनिया में ही चला गया. इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया. अद्भुत अनुभव था.’’
उन्होंने कहा ,‘‘जब आप और जेडी (उनादकट) भाई गेंदबाजी कर रहे थे तो रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे. मेहनत करनी पड़ेगी.’’ मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा.
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया. मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था. मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है.’’ मुकेश ने कहा ,‘‘यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी. मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की. मैने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं. मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)