How To Watch SRH vs GT, IPL 2024 66th Match Live Streaming: आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 7 मैच जीते हैं और अगले मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी. 5 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस अपने आखिरी मैच को जीतकर अभियान समाप्त करना चाहेगी.
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans, IPL 2024 66th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 66वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बस एक जीत दूर है. वहीं, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 7 मैच जीते हैं और अगले मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी. 5 जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस अपने आखिरी मैच को जीतकर अभियान समाप्त करना चाहेगी. SRH vs GT 66th Match IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर होगी, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात टाइटंस
बता दें कि इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 मैच जीते हैं और 5 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. 14 पॉइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. 1 और जीत सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में दावेदारी मजबूत करा सकती है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम ने 13 में से 5 मैच जीते हैं और टीम पहले ही एलिमिनेट हो चुकी है. हालांकि, गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का खेल खराब कर सकती है.
कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आईपीएल के 17वें सीजन का 66वां मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 पारियों में 35.25 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं. इस बीच अभिषेक शर्मा ने एक अर्धशतक भी लगाया है.
अभिषेक शर्मा के अलावा स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 4 मैचों में 123.37 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 95 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 7 विकेट चटकाए हैं. भुवनेश्वर कुमार के अलावा उमरान मलिक ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.