How To Watch IND vs SL 2nd ODI Live Streaming: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज हो गया हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी हैं. 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: आज यानी रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्‍कोर पर रोक दिया था. IND vs SL, 2nd ODI Stats And Record Preview: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे, मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इसके जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज हो गया हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आए. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी हैं. 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 169 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 57 मैच श्रीलंका ने जीता है. इस बीच 2 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी रहा है. वहीं पिछले 6 वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने सभी मैचों में श्रीलंका को हराया है. आखिरी बार 2021 में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ कोई वनडे मैच जीता था.

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय) से शुरू होगा. वहीं, दोनों कप्तान 2 बजे टॉस के लिए मैदान पर नजर आएंगे.

कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

टीम इंडिया और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. सोनी टेन 3 में हिंदी कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी. इसके अलावा मोबाइल पर सोनी लिव में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस सीरीज का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इसके बाद दूसरा वनडे मैच आज यानी 4 अगस्त और तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. ये दोनों मैच भी आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.

Share Now

\