How To Watch Delhi Premier League 2024 Live Streaming: कल से शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दिल्ली प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

Delhi Premier League 2024 Live Streaming: बुधवार को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League 2024) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस लीग का फैंस को काफी समय से इंतजार था. दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन शनिवार यानी 17 अगस्त से शुरू होगा. इस लीग में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के बड़े नाम शामिल नजर आएंगे. इस लीग में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. Delhi Premier League 2024: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन; यहां देखें सभी टीमों का स्क्वाड और पूरा शेड्यूल

इस महीने की शुरुआत में खिलाड़ियों के ऑक्शन के बाद दस टीमों का एलान किया गया था. इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में छह मेंस टीमें और चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा दोनों को पुरानी दिल्ली 6 टीम ने साइन किया है. ये दोनों दिग्गज शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में नजर आएंगे.

इस टी20 लीग के पहले सीजन में मेंस और विमेन दोनों ही टीमें खेलते हुए नजर आने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें जहां मेंस होंगी तो वहीं चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी. ऋषभ पंत कुछ ही मैचों में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दिलीप ट्रॉफी में भी खेलना है जिसकी शुरुआत 6 सितंबर से होगी.

कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें कि शनिवार से शुरू होने वाले दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन के मैचों का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. इसके अलावा टीवी पर इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फैंस फ्री में देख सकेंगे. इस टूर्नामेंट का केवल पहला मुकाबला रात 8:30 पर शुरू होगा जो पुरानी दिल्ली 6 और साउथ दिल्ली सुपरस्टार के बीच खेला जाएगा.

वहीं इसके बाद हर दिन लगभग 2 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा तो वहीं दूसरे मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. इस टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा. ये सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे.