How to Download Hotstar & Watch IND vs SA 3rd T20 Live: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला महत्‍वपूर्ण है. डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्‍मीद है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को फायदा मिल सकता है.

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में शाम सात बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है. अगर विशाखापट्टनम में भी हार मिली, तो फिर सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में है. टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी. IND vs SA 3rd T20: आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला महत्‍वपूर्ण है. डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्‍मीद है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर अब तक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए और दोनों में स्‍कोर बेहद कम रहा हैं. लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने ही मैच भी जीता था. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

बता दें कि एंड्रॉइड यूजर हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि Disney+ Hotstar एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले अपने स्मार्टफोन में हॉटस्टार एप को दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प है कि प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करें जबकि दूसरा वेब ब्राउजर से हॉटस्टार एपीके डाउनलोड करके और इसे इनस्टॉल करना होगा.

अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:

1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.

2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.

3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.

4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.

5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.

हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. आईपीएल 2022 मैच लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं और अन्य खेल आयोजन, फिल्में, टीवी शो देख सकते हैं. आईपीएल 2022 की मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन देखने के लिए, आपको एक पैक के साथ सदस्यता लेना पड़ेगा. यूजर्स आईपीएल 2022 के मैच हॉटस्टार की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\