Heath Streak Passes Away: जिम्बाब्वे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में हुआ निधन, यहां देखें कैसा रहा करियर

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को तड़के निधन हो गया है. इसकी जानकारी उनके दोस्त हेनरी ओलोंगा ने दी. हेनरी ओलोंगा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,'आत्मा को शांति मिले.

Heath Streak (Photo Credit: ANI)

Heath Streak Passes Away: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का 3 सितंबर को तड़के 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी उनके दोस्त हेनरी ओलोंगा ने दी. हेनरी ओलोंगा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,'आत्मा को शांति मिले स्ट्रीक'. यह भी पढ़ें: Hockey 5s Asia Cup 2023: 'यह हमारे खिलाड़ियों के अटूट समर्पण का प्रमाण' पीएम मोदी ने पुरूष हॉकी को 5 एशिया कप का ख़िताब जीतने पर दी बधाई

बता दें कि स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट मैच खेले थे. इसके अलावा 189 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके थे. वहीं हीथ जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी भी किए थे. हीट स्ट्रीक अपने जवाने के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक थे.

देखें ट्वीट:

स्ट्रीक एक मात्र गेंदबाज़ है जो अपने देश के लिए 100 टेस्ट विकेट लिए थे. हीथ ने टेस्ट क्रिकेट में 28.14 की औसत से 216 विकेट हासिल किए थे. जिसमें 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है. इसके अलावा वनडे की करें बात तो उन्होंने 29.82 की औसत से 239 विकेट हासिल किए थे. हीथ एक बेहतरीन आल राउंडर खिलाडी थे.

वे गेंदबाजी में टीम को सपोर्ट करने के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर थे. उन्होंने वनडे करियर में करीब 2943 रन बनाए. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 1990 रन हैं. अपने टेस्ट करियर के दौरान स्ट्रीक ने एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए, जबकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 13 अर्धशतक लगाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

ZIM vs AFG 2nd T20I Match Harare Pitch Report: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज करेंगे रनों की बारिश या जिम्बाब्वे के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

How To Watch ZIM vs AFG 2nd T20I Match Free Live Streaming Online In India? आज जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I Match 2025 Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 53 रनों से हराया, मुजीब उर रहमान ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I Match 2025 Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को दिया 181 रनों का टारगेट, इब्राहिम जादरान ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\