HBH W vs SYT W, Womens Big Bash 2024 Live Streaming: आज होबार्ट हरिकेन्स और सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
महिला बिग बैश लीग (Photo Credits: Twitter)

Hobart Hurricanes Women vs Sydney Thunder Women 4th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का चौथा मैच आज होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगी. होबार्ट हरिकेन्स महिला की कमान एलीस विलानी के कंधो पर है. इसके अलावा लिज़ेल ली (विकेट कीपर), डेनियल व्याट-हॉज, हीथर ग्राहम, कैथरीन ब्राइस, क्लो ट्रायोन जैसे प्रमुख खिलाड़ी है. दूसरी ओर सिडनी थंडर महिला की कप्तानी फोएबे लिचफील्ड करेंगी. वहीं फोएबे लिचफील्ड के अलावा ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), जॉर्जिया एडम्स, चमारी अथापथु, हन्ना डार्लिंगटन, सामंथा बेट्स जैसे प्रमुख खिलाड़ी है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: USA vs NEPAL Match Scorecard: अमेरिका ने नेपाल को 7 विकेट से रौंदा, शायन जहांगीर ने खेली शतकीय पारी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला की टीम अब तक कुल 18 बार भीड़ चुकी है. जिसमें सिडनी थंडर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सिडनी थंडर महिला ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि होबार्ट हरिकेन्स महिला को सिर्फ 6 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा है. इसे इतना साफ होता है की सिडनी थंडर महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच चौथा मुकाबला कब खेला जाएगा?

महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच चौथा मुकाबला आज यानी 28 अक्टूबर रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 12:40 बजे होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा

महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच चौथा मुकाबला कहां देखें?

महिला बिग बैश लीग 2024 में होबार्ट हरिकेन्स महिला बनाम सिडनी थंडर महिला के बीच चौथे मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

होबार्ट हरिकेंस महिला टीम: लिजेल ली (विकेट कीपर), एलीस विलानी (कप्तान), डेनियल व्याट-हॉज, हीथर ग्राहम, कैथरीन ब्राइस, रूथ जॉनस्टन, निकोला कैरी, ज़ो कुक, तबाथा सैविले, लॉरेन स्मिथ, मौली स्ट्रानो, क्लो ट्रायोन, कैली विल्सन

सिडनी थंडर महिला टीम: फोबे लिचफील्ड (कप्तान), ताहलिया विल्सन (विकेट कीपर), जॉर्जिया एडम्स, चमारी अथापथु, हन्ना डार्लिंगटन, सिएना ईव, शबनीम इस्माइल, अनिका लियरॉयड, जॉर्जिया वोल, एला ब्रिस्को, पेरिस बोडलर, सामंथा बेट्स