CM Nayab Saini Meets Yuzvendra Chahal: हरियाणा के सीएम नायब सिंह टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से मिले

गुरुग्राम और दिल्ली दौरे पर निकले हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने विश्व विजेता टीम इंडिया के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की.

Photo Credit: X

CM Nayab Saini  Meets Yuzvendra Chahal:   गुरुग्राम और दिल्ली दौरे पर निकले हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने विश्व विजेता टीम इंडिया के सदस्य युजवेंद्र चहल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चहल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. टीम इंडिया ने बारबाडोस में 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले युजवेंद्र चहल 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसके चलते उन्हें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया. इस दौरान चहल का परिवार भी वहां मौजूद था. युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ था.

शुरुआती दिनों में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को खूब छकाने वाले चहल टी 20 विश्व कप 2024 की टीम में प्लेइंग-11 में जगह बनाने में सफल नहीं हुए, लेकिन टीम इंडिया में हमेशा उनका योगदान अतुलनीय रहेगा. सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, "टी20 विश्व कप की विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे और हरियाणा की मिट्टी के लाल युजवेंद्र चहल से मिलना हुआ. युजवेंद्र चहल ने पूरे देश सहित हरियाणा के असंख्य युवाओं को क्रिकेट के प्रति और खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया है. इस शानदार विजय के लिए उनको और समस्त भारतीय टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं." सोशल मीडिया पर चहल और नायब सिंह की मुलाकात का फोटो भी सामने आया है.  यह भी पढ़ें: Rohit Sharma’s Respect For Support Staff: सपोर्ट स्टाफ के लिए धड़का रोहित शर्मा का दिल, अपने पैसे कम करने की पेशकश की

यहाँ देखें पोस्ट : 

इसमें देखा जा सकता है कि सीएम ने चहल को पहले विश्व कप विजेता मेडल पहनाया. फिर शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए उस मुकाबले में भारत ने 7 रनों से जीत हासिल की थी. भारत ने प्रतियोगिता में कोई मैच नहीं हारा था और 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त किया था. विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित समेत टीम के सभी खिलाड़ी काफी भावुक थे. रोहित और विराट कोहली की आंखों में आंसू थे. भारतीय टीम के स्वदेश आगमन के बाद उनका भव्य स्वागत हुआ था. टीम से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की थी और फिर टीम मुंबई के मरीन ड्राइव से विजय परेड में भाग लेते हुए वानखेड़े स्टेडियम गई थी, जहां बीसीसीआई ने टीम को सम्मानित किया था.

 

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Australia vs India, 4th Test Stats And Record Preview: चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

\