भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज ने इंग्लैंड में चल रहे 'कीया ओवल महिला टी-20 लीग' में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला सरे स्टार्स के खिलाफ गरजा और उन्होंने अपनी टीम लैंकशर थंडर को बड़ी जीत दिलाई. इस लीग में अपना पहला मैच खेलते हुए आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हरमनप्रीत ने छक्का जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस छक्के के साथ ही हरमनप्रीत में भी अपना लोहा मनवाया.
हरमनप्रीत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सर्रे स्टार की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन ही बनाए. इसके जवाब में लंकाशायर की सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन और ई जोंस ने बेहतरीन शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. बोल्टन ने 61 गेंदो पर 87 रन बनाए मगर उनके आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई.
जीत के लिए लैंकशर थंडर को आखिरी ओवर में जब 11 रन की जरूरत थी. पहली गेंद पर हरमनप्रीत ने एक रन लिया मगर अगली गेंद पर विकेट गिर गया. तीसरी गेंद पर हरमनप्रीत फिर स्ट्राइक पर आई और दो रन बनाए. अब 3 गेंदे बची थी और 8 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा. अब दो बॉल में 4 रनों की दरकार थी. पांचवी गेंद पर कौर ने स्टेप-आउट किया और मिड-विकेट के ऊपर से शानदार चक्का जड़ा.
WHAT A WAY TO WIN!
Indian star @ImHarmanpreet smashes a huge six to win it on her @LancsCricketWMN debut 🔥 pic.twitter.com/dC4ciEZrw7
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) July 31, 2018
बता दें इसी लीग में रविवार को भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया था