मुंबई, 21 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एवं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अहम सदस्य हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है. पांड्या के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट करते हुए उन्हें फटकार लगाई है. पठान ने लिखा है, 'अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे और अंत में रन नहीं बना रहे तो मुंबई को बहुत नुकसान हो रहा है. उन्हें बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी दिखानी होगी.'
बता दें हार्दिक पांड्या ने इस सीजन अबतक अपनी टीम के लिए चार मैच खेलते हुए चार पारियों में 8.75 की एवरेज से 35 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी खास नहीं रहा है. पांड्या दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे. वहीं मुंबई की टीम अपने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों की निरशाजनक प्रदर्शन की वजह से मैच हार गई थी.
If hardik isn’t bowling and not scoring runs lately will hurt #Mi badly. He needs to show some responsibility as a batter.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 20, 2021
यह भी पढ़ें- IPL: इन 5 गेंदबाजों ने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक नो बॉल, पहला नाम जानकर चौंक जाएंगे आप भी
बात करें हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 84 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 28.2 की एवरेज से 1384 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में इतने ही मैच की 60 पारियों में 31.3 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर तीन विकेट है.