महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करना हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को पड़ा महंगा, सिडनी वनडे से हुए बाहर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया.

हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल (Photo Credit: Getty Images)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया. जी हां दोनों खिलाड़ियों को 12 जनवरी से खेले जाने वाले पहले वनडे से बाहर कर दिया गया है.

'आजतक' के अनुसार सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीसीसीआई के COA के साथ ईमेल संवाद में यह जानकारी मिली है कि इन खिलाडियों पर और भी कई कड़े एक्शन लिए जा सकते हैं.

जैसे हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के खिलाफ 15 दिनों तक के लिए जांच समिति बिठाई जा सकती है. इसके अनुसार हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल हो सकते हैं दो मैचों के लिए प्रतिबंधित, सीओए चीफ विनोद राय ने की मांग

पंड्या की महिला विरोधी बात को सुनने के बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया था और उनके इस रवैये को बेहद ही शर्मनाक बताया था. वहीं सचिन तेंदुलकर से जुड़े कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई.

पंड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी और सेक्सिस्ट करार दिया गया और चारों ओर से इनकी आलोचनाएं होने लगीं जिससे COA को बुधवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा.

यह भी पढ़ें- कॉफी विद करण 6 विवाद: BCCI ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को भेजा शो कॉज नोटिस

प्रशासकों की समिति (COA) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर टीवी शो 'कॉफी विद करण' के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी के लिए गुरूवार को दो वनडे मैचों के बैन की सिफारिश की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\