Hardik Pandya In T20I: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गवांई हैं टीम इंडिया, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
आज फ्लोरिडा में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 2-2 की बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की निगाहें चौथे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं गवांई है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टी20I सीरीज (T20I Series) का चौथा मैच आज सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को तीसरे टी20I मुकाबले में शानदार जीत मिली हैं.
वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि अगर भारतीय टीम आज हार जाती है तो पांच मैचों की सीरीज गंवा देगी. Team India In T20I: अब तक 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गवांई हैं टीम इंडिया, यहां जानें कैसा रहा प्रदर्शन
आज फ्लोरिडा में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 2-2 की बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की निगाहें चौथे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी टी20 सीरीज नहीं गवांई है. ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या को यह रिकॉर्ड बनाए रखना है तो उन्हें सीरीज के दोनों मुकाबले जीतने होंगे या फिर 1 टाई कराना होगा.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती हैं 4 टी20 सीरीज
बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या लगातार भारतीय टी20 टीम की कमान संभालते नजर आए हैं. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक 4 टी20 सीरीज खेली हैं और सभी सीरीज में टीम ने जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 5वीं सीरीज है. पिछले साल जून में आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या को पहली बार टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई थी. टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी.
न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया था
पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को 1-0 से सीरीज हराया था. सीरीज का 1 मुकाबला टाई और 1 खेला नहीं जा सका था. इसके बाद इस साल जनवरी में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी थीं. इसके अलावा पिछले साल अगस्त में हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 टी20 में कप्तानी की थी और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी.