
India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए एक शानदार तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. पंड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 2 अहम विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का बड़ा कारनामा भी किया. यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बने ओपनर
हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाई और बाबर आजम को 23 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद 35वें ओवर में उन्होंने सऊद शकील (62) को चलता किया, जिससे पाकिस्तान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. इसी विकेट के साथ हार्दिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए.
200 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज
हार्दिक पंड्या के नाम अब 17 टेस्ट विकेट, 89 वनडे विकेट और 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और उसी साल वनडे क्रिकेट में भी कदम रखा था.
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में सऊद शकील का विकेट लेते ही आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
गेंदबाज | विकेट |
---|---|
हार्दिक पंड्या | 15 |
मिशेल स्टार्क | 11 |
आशीष नेहरा | 10 |
रवींद्र जडेजा | 10 |
इरफान पठान | 9 |
हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए तीनों विभागों में अहम योगदान देते हैं. वह न केवल शानदार गेंदबाजी करते हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम को मजबूती देते हैं. पंड्या के नाम 532 टेस्ट रन, 1805 वनडे रन और 1812 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं. वह मैदान पर बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. हार्दिक को 2022-23 में भारत का सीमित ओवरों का उपकप्तान बनाया गया था और वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के डिप्टी रहे थे. हालांकि, टी20 कप्तानी की रेस में वह सूर्यकुमार यादव से पिछड़ गए और अब भारतीय टीम की लीडरशिप ग्रुप से भी बाहर हो चुके हैं.