IND vs IRE Series 2023: आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को दी जा सकती है आराम, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और शुबमन गिल को मौजूदा विश्व कप से पहले आराम दिया जा रहा है. वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव अगले महीने आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज में देश की कप्तानी कर सकते हैं. सूर्या ने हार्दिक की टीम में उपकप्तान के रूप में पहले ही खेल चुके है. वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

विराट कोहली, सूर्यकुमार व हार्दिक पांड्या (Photo Credits FB/Instagram)

IND vs IRE Series 2023: टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और शुबमन गिल को मौजूदा विश्व कप से पहले आराम दिया जा रहा है. वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव अगले महीने आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज में देश की कप्तानी कर सकते हैं. सूर्या ने हार्दिक की टीम में उपकप्तान के रूप में पहले ही खेल चुके है. वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में होटल के कमरों की कीमतों में वृद्धि के बाद फैंस अपना रहे नया तरकीब, हॉस्पिटल में बुक कर रहे बेड

बोर्ड सूर्यकुमार की अगुवाई में दूसरी श्रेणी की टीम आयरलैंड भेज सकती है. एशियन गेम्स के लिए चुने गए टीम को आयरलैंड भेजा जाएगा. टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह को शामिल हो सकते है. संयोग से सितंबर में चीन में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया ऋतुराज गायकोड़ के नेतृत्व में खेलेगी. उस समय टीम इंडिया की असली टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के आयोजन में व्यस्त रहेगी. वर्ल्ड कप से पहले रोहित एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. आयरलैंड दौरे के ठीक बाद भारत 2 सितंबर से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी.

अगले साल वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आयरलैंड में युवाओं को मौके दिए जाएंगे. सुनने में आ रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. रोहित, विराट की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\