IND vs IRE Series 2023: आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को दी जा सकती है आराम, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और शुबमन गिल को मौजूदा विश्व कप से पहले आराम दिया जा रहा है. वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव अगले महीने आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज में देश की कप्तानी कर सकते हैं. सूर्या ने हार्दिक की टीम में उपकप्तान के रूप में पहले ही खेल चुके है. वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
IND vs IRE Series 2023: टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या और शुबमन गिल को मौजूदा विश्व कप से पहले आराम दिया जा रहा है. वहीं हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव अगले महीने आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज में देश की कप्तानी कर सकते हैं. सूर्या ने हार्दिक की टीम में उपकप्तान के रूप में पहले ही खेल चुके है. वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में होटल के कमरों की कीमतों में वृद्धि के बाद फैंस अपना रहे नया तरकीब, हॉस्पिटल में बुक कर रहे बेड
बोर्ड सूर्यकुमार की अगुवाई में दूसरी श्रेणी की टीम आयरलैंड भेज सकती है. एशियन गेम्स के लिए चुने गए टीम को आयरलैंड भेजा जाएगा. टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह को शामिल हो सकते है. संयोग से सितंबर में चीन में होने वाले एशियन गेम्स में टीम इंडिया ऋतुराज गायकोड़ के नेतृत्व में खेलेगी. उस समय टीम इंडिया की असली टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के आयोजन में व्यस्त रहेगी. वर्ल्ड कप से पहले रोहित एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. आयरलैंड दौरे के ठीक बाद भारत 2 सितंबर से एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी.
अगले साल वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए आयरलैंड में युवाओं को मौके दिए जाएंगे. सुनने में आ रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. रोहित, विराट की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं.