भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप’ 1997- 98 के दौरान की एक तस्वीर अपनी पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अंडर-19 के दिनों की यादें, साउथ अफ्रीका में1997- 98 में इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हमारी पहली यात्रा और फ्लाइट, महान दिन.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के इस ट्वीट पर भारतीय टीम से हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले दिग्गज ऑलराउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उस दौरान की एक मजेदार किस्से का उल्लेख करते हुए बताया कि इस यात्रा के दौरान हरभजन सिंह ने अपनी सूप में नमक की जगह शुगर फ्री डाल लिया था, लेकिन भज्जी ने युवराज के इस ट्वीट को सिरे खारिज करते हुए बताया की यह वाकया उस दौरान नहीं घटी थी.
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह की ये इच्छा रह गई अधूरी, भारी मन से बोले-इस चीज का हमेशा रहेगा मलाल
Memories under19 days our first tour and flight for @BCCI U-19 worldcup for india in South Africa 97/98 great days @virendersehwag pic.twitter.com/HxlaMDpxlV
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 13, 2019
हरभजन सिंह द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी काफी मासूम नजर आ रहे हैं. फैंस इन दोनों की इस फोटो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वीरेंद्र सहवाग अभी भी वैसे ही लगते हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वीरू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और पाजी की फिरकी को आज भी कई लोग देखना चाहते हैं. आप दोनों को मेरा सलाम. आप ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल मौकों पर विजय दिलाई हैं.’
बता दें कि हरभजन सिंह और वीरेन्द्र सहवाग, दोनों भारतीय क्रिकेट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. अब आईपीएल में हरभजन जहां चेन्नई के लिए खेलते हैं. वहीं, सहवाग अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.