Happy Raksha Bandhan: विराट कोहली की बहन भावना ने रक्षाबंधन के अवसर पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा दिल को छू लेने वाला मैसेज

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

विराट कोहली और भावना कोहली (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा. यह पर्व भाई-बहन के प्यार और उनके अटूट बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बहन भावना कोहली (Bhavana Kohli) ने भी अपने दोनों भाईयों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो शेयर कर एक खास मैसेज लिखा है. भावना ने लिखा कि आप दोनों मेरी दुनिया हो और मैं जानती हूं कि तुम दोनों ने मुझे हमेशा वापस पा लिया है. Raksha Bandhan: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनदेखी फोटो, फैंस हुए इमोशनल

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के एक सेशन में भावना कोहली ने बताया था कि वह विराट कोहली की नहीं, बल्कि राहुल द्रविड़ की बहुत बड़ी फैन रही हैं. बता दें कि किंग विराट अपने बहन भावना के बहुत करीब माने जाते हैं.

बता दें कि विराट कोहली फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेंगे.

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए थे. वहीं, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 9वें विकट के लिए 89 रनों की यादगार साझेदारी की थीं. दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में लग रही है. टीम के सभी तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज भी लय में नजर आ रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\