Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 31वें जन्मदिन पर ट्विटर पर एक लेटर अपलोड करते हुए अपने क्रिकेट करियर के यात्रा के बारे में बताने की कोशिश की है. इस लेटर को अपलोड करते हुए कोहली ने अपने कैप्शन में लिखा कि, 'मेरी यात्रा और जीवन के सबक ने मुझे 15 साल की उम्र में सिखाया. खैर, मैंने इसे लिखने की पूरी कोशिश की. इसे पढ़ने दो.
विराट कोहली ने अपने इस खास लेटर में खुद को बधाई देते हुए लिखा कि, 'मुझे विश्वास है कि तुम्हारे पास खुद के लिए अपने भविष्य को लेकर कई सवाल होंगे, लेकिन मुझे माफ करना मैं उनके जवाब अभी नहीं दे पाउंगा. क्योंकि आगे तुम्हारे लिए सरप्राइज है जिसमें तुम चुनौती को रोमांच और हर निराशा को सीखने के अवसर की तरह लोगे. तुम यह अभी नहीं समझोगे मगर ये यात्रा लक्ष्य पाने से कही ज्यादा है और ये यात्रा काफी अच्छी है.'
My journey and life's lessons explained to a 15-year old me. Well, I tried my best writing this down. Do give it a read. 😊 #NoteToSelf pic.twitter.com/qwoEiknBvA
— Virat Kohli (@imVkohli) November 5, 2019
'मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूं कि जीवन बहुत बड़ी है विराट कोहली, लेकिन तुम्हें हर मिलने वाले अवसर के लिए हमेशा तैयार रहना है. जो अवसर मिले उसे छोड़ना मत और उसका बुरा इस्तेमाल ना करो. तुम फेल होगे, जो सबके साथ होता है लेकिन अपने आप से वादा करो कि तुम खड़ा होना कभी नहीं छोड़ोगे. अगर तुम कोई काम नहीं कर पा रहे हो तो तुम उसे दोबारा करने का प्रयास करोगे.'
विराट कोहली अपने 31वें जन्मदिन पर अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ इस वक्त भूटान में हैं. दरअसल, विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से आराम दिया गया था. उनकी जगह पर टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है.
बता दें कि विराट कोहली आज अपने जीवन काल का 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोहली के 31वें जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने उनका एक पुराना वीडियो जारी करते हुए बधाई दी है. BCCI ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से विराट कोहली के पहले वनडे इंटरनेशनल शतक का वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'विराट कोहली 31 साल के हो चुके हैं. 'रन मशीन' ने यहां से अपना सफर शुरू किया था, उनका पहला डेब्यू वनडे इंटरनेशनल शतक.
As #TeamIndia Captain @imVkohli turns 31, we take a look back at his maiden ODI hundred and where it all started for the Run Machine. #HappyBirthdayVirat 🎂💐💐 pic.twitter.com/6vNY1U4p8H
— BCCI (@BCCI) November 4, 2019
विराट कोहली ने अबतक देश के लिए 82 टेस्ट, 239 वनडे और 72 T20 मैच खेलते हुए 21036 रन बनाए हैं. बात करें उनके टेस्ट प्रदर्शन के बारे में तो कोहली ने 82 टेस्ट मैच के 139 इनिंग्स में 7066 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 22 अर्द्धशतक निकले हैं. टेस्ट मैच में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
वहीं वनडे प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने देश के लिए 239 मैच खेलते हुए 230 इनिंग्स में कुल 11520 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 54 अर्द्धशतक निकले हैं. कोहली का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 183 रन है.
T20 फॉर्मेट में कोहली ने 72 मैच खेलते हुए 67 इनिंग्स में 2450 रन बनाए हैं. T20 फॉर्मेट में कोहली के नाम अबतक एक भी शतक दर्ज नहीं है, लेकिन कोहली ने 22 अर्द्धशतक जड़ें हैं. T20 फॉर्मेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 90 रन है.