Happy Birthday Rohit Sharma: टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा आज मना रहे हैं अपना 33वां जन्मदिन, जानें अबतक का कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुरूवार यानि आज अपने जीवन काल का 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रोहित शर्मा का जन्म आज ही के दिन 30 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर (Nagpur) शहर के बंसोड़ (Bansod) क्षेत्र में हुआ था. शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरूनाथ शर्मा है. इसके अलावा उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है जो एक परिवहन कंपनी में देखभाल करते थे. वहीं उनकी माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है, जो विशाखापट्नम से है. रोहित शर्मा का लालन पालन बोरीवली में उनके दादा और चाचा के साथ हुआ था, क्योंकि उनके पिता की आय काफी कम थी. शर्मा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल शर्मा है.

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 23 जून 2007 में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. इस मैच में शर्मा को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. बात करें इस मैच के बारे में तो भारतीय टीम ने इस मुकाबले को नौ विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में गौतम गंभीर को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. बता दें कि शर्मा ने अबतक भारतीय टीम के लिए 224 वनडे मैच खेलते हुए 217 इनिंग्स में 9115 रन बनाए हैं. शर्मा ने इस दौरान टीम के लिए 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं. वनडे फॉर्मेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बताया भारत का भविष्य

शर्मा ने वनडे के अलावा टीम के लिए T20 क्रिकेट में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इस मैच में भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच को भारतीय टीम ने 18 रन से अपने नाम किया था. शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 100 इनिंग्स में 2773 रन दर्ज है. रोहित शर्मा ने देश के लिए T20 क्रिकेट में चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है.

रोहित शर्मा ने देश के लिए साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 177 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. रोहित शर्मा को इस मैच में शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 51 रन से अपने नाम की थी.

यह भी पढ़ें- साल 2017 से अबतक मैदान में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रहा है जलवा, आईसीसी ने ट्वीट कर बताया ये दोनों बल्लेबाज क्यों हैं खास

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम देश के लिए 32 मैच खेलते हुए 53 इनिंग्स में 2141 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा ने अबतक छह शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 212 रन है. इसके अलावा उन्होंने देश की मशहुर लीग आईपीएल में 188 मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में 4898 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 109 रन है.