Happy Birthday Rishabh Pant: ऋषभ पंत के 24वें जन्मदिन पर अक्षर पटेल ने मजाक-मजाक में खोला बड़ा राज, वीडियो देखकर आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर
ऋषभ पंत और अक्षर पटेल (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी एवं मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन चार अक्टूबर साल 1997 में उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) शहर में हुआ था. पंत के 24वें जन्मदिन पर देश विदेश के दिग्गज क्रिकेटर उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

इस वीडियो में उनके साथी खिलाड़ी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उनसे संबंधित एक मजेदार किस्से का खुलासा भी किया है. पटेल ने पंत को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया है कि, 'जब भी हम रूम में तीन लोग होते हैं तो वह चार लोगों का खाना मंगवाता है. इसपर हमारा झगड़ा भी होता है. मैं कहता हूं क्या यार इतने सारे खाने कौन खायेगा, लेकिन वो लोग सब खा जाते हैं.' पटेल आगे बताते हैं कि, 'इस वाकये के बाद फिर उन्हें सुनना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें- IPL 2021, DC vs CSK: लसिथ मलिंगा को पछाड़ ड्वेन ब्रावो आज बन सकते हैं आईपीएल के नए किंग, बस करना होगा यह काम

बात करें पंत के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 25 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 42 पारियों में 39.7 की एवरेज से 1549 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. पंत का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 159 रन है.

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 18 वनडे मैच खेलते हुए 16 पारियों में 33.1 की एवरेज से 529 और 33 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 29 पारियों में 21.3 की एवरेज से 512 रन बनाए हैं.

बात करें उनके विकेटकीपिंग प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे अबतक 89 कैच, एक रन आउट और आठ स्टंपिंग किए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में नौ कैच, एक स्टंपिंग और T20I क्रिकेट में नौ कैच, एक रन आउट और पांच स्टंपिंग किए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, DC vs CSK: श्रेयस अय्यर के लिए आज का दिन खास, 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर का तोड़ेंगे बड़ा कीर्तिमान

वहीं बात करें उनके आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में अबतक 80 मैच खेलते हुए 80 पारियों में 35.5 की एवरेज से 2416 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग के दौरान विकेट के पीछे 54 कैच लपकने के साथ-साथ पांच रन आउट और 14 स्टंपिंग किए हैं.