Happy Birthday Rishabh Pant: ऋषभ पंत के 22वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें
ऋषभ पंत (Photo Credits: File Photo)

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जन्म आज ही के दिन चार अक्टूबर 1997 में उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में हुआ था. ऋषभ पंत ने आज अपने 22 वर्ष पुरे किए. पंत ने जिस क्रिकेट खेलना शुरू किया उस समय उत्‍तराखंड में क्रिकेट का कोई भविष्‍य नहीं था. ऐसे में पंत ने दिल्ली आने का फैसला लिया. दिल्ली में ऋषभ पंत ने शिखर धवन, आकाश चोपड़ा, आशीष नेहरा, अतुल वासन, अजय शर्मा और अंजुम चोपड़ा सरीखे क्रिकेटरों के गुरु रह चुके तारक सिन्‍हा (Tarak Sinha) से क्रिकेट के शुरूआती बारीकियों के गुड़ सीखे.

बता दें कि ऋषभ पंत ने देश के लिए अपना पहला डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम (Nottingham) में 18 अगस्त 2018 को खेला था. इस मैच में पंत ने पहली पारी में अपने 72 मिनट के दौरान 51 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में पंत छह गेदों का सामना करने के बाद मात्र एक रन बनाकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का शिकार बनें. भारत ने यह मुकाबला 203 रनों से अपने नाम किया था. यह भी पढ़ें- ICC Cricket Awards 2018 में छाए भारतीय कप्तान विराट कोहली, मिले 3 बड़े सम्मान, ऋषभ पंत बने उभरते हुए खिलाड़ी, बुमराह की भी लगी लॉटरी

वहीं वनडे में ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर 2018 को अपने पारी की शुरुआत की. पंत को अपने वनडे डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. बात करें T20 करियर के बारे में तो पंत ने बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला T20 मैच एक फरवरी 2017 को खेला था. इस मैच में पंत ने तीन गेदों में एक चुके की मदद से पांच रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ऋषभ पंत ने 11 टेस्ट मैच के 18 पारियों में जहां 754 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में 12 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 229 रन बनाए हैं. T20 में पंत के नाम 20 मैचों के 19 पारियों में 325 रन दर्ज है.