Happy Birthday Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ के वो आंकड़े जो हर युवा बल्लेबाज को करेंगे प्रेरित

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'दीवार' के रूप में भी जाना जाता है. द्रविड़ ने सर्वप्रथम देश के लिए तीन अप्रैल 1996 में सिंगर कप के दौरान सिंगापुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था.

राहुल द्रविड़ (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Rahul Dravid: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'दीवार' के रूप में भी जाना जाता है. द्रविड़ ने सर्वप्रथम देश के लिए तीन अप्रैल 1996 में सिंगर कप (Singer Cup) के दौरान सिंगापुर (Singapore) में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. द्रविड़ ने अपने डेब्यू मैच में सेकेंड डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद में तीन रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में द्रविड़ का विकेट श्रीलंकाई स्टार स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने चटकाया था. द्रविड़ ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 16 सितंबर 2011 में इंग्लैंड के खिअफ खेला था. अपने आखिरी मुकाबले में द्रविड़ ने 69 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी.

बात करें उनके टेस्ट मुकाबले के बारे में तो राहुल द्रविड़ ने 24 जून 1996 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड Lord's Cricket Ground9) में की थी. द्रविड़ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 95 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो यह टेस्ट ड्रा रहा था. द्रविड़ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में खेला था.

यह भी पढ़ें- Happy Birthday Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 38वें जन्मदिन पर जानिए उनके क्रिकेट से जुड़ी रोचक बातें

राहुल द्रविड़ ने T20 प्रारूप में 31 अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर (Manchester) में डेब्यू करते हुए 21 गेंद में तीन छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली थी.

बता दें कि राहुल द्रविड़ ने देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 इनिंग्स में 13288 रन बनाए हैं. टेस्ट के अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में में 10889 और T20 प्रारूप में महज एक मैच खेलते हुए 31 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\