Happy Birthday Hardik Pandya: बेहद गरीब परिवार में जन्में हार्दिक पांड्या आज हैं सुपर स्टार, जानें उनके क्रिकेट से जुड़े दिलचस्प आकड़ें
हार्दिक पांड्या (Photo Credits: File Images)

Happy Birthday Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आज अपने जीवन काल का 26वां साल पूरा कर लिया है. हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 में गुजरात (Gujarat) के चोर्यासी (Choryasi) में हुआ था. बता दें कि पांड्या आज भले ही एक बड़ा नाम हो गए हैं, लेकिन उनका बचपन अभावों के बीच गुजरा है. पांड्या को ऐसे स्थिति का भी सामना करना पड़ा है जब उन्हें मैगी खाकर और ट्रक में बैठकर क्रिकेट के मैदान तक जाना पड़ा है.

फिलहाल हार्दिक पांड्या मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण कड़ी हैं. पांड्या देश के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 532 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्द्धशतक लगाए. पांड्या का टेस्ट फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन है. वहीं वनडे में 54 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 957 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में पांड्या के नाम चार अर्द्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन है. T20 फॉर्मेट में पांड्या ने 40 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 33 रन है.

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के नहले पर जहीर खान का दहला, ऑलराउंडर को ट्विटर पर दिया करारा जवाब

हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो पांड्या ने देश के लिए 11 टेस्ट मैच के 19 पारियों में 17 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया. पांड्या का टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 28 रन खर्च कर पांच विकेट है. वहीं वनडे में पांड्या ने 54 मैच के 53 इनिंग्स में 54 विकेट झटके हैं. वनडे में पांड्या का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 31 रन खर्च कर तीन विकेट है. T20 फॉर्मेट में पांड्या ने 40 मैच खलेते हुए 39 पारियों में 38 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन खर्च कर चार विकेट है.