Birthday Special: भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का है आज जन्मदिन
मौजूदा दौर में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का आज जन्मदिन है. चेतेश्वर पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट शहर में 25 जनवरी 1988 हुआ था. बता दें की पुजारा अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मौजूदा दौर में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का आज जन्मदिन है. चेतेश्वर पुजारा का जन्म गुजरात के राजकोट शहर में 25 जनवरी 1988 हुआ था. बता दें की पुजारा अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम में नंबर 3 की पोजिशन पर खेलने वाले पुजारा ने दुनिया भर में रन बनाए हैं. जब-जब भी टीम इंडिया संकट में होती है, तो पुजारा ही संकट मोचक अवतार में आते हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पुजारा की टीम में विश्वस्नीयता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पुजारा ने अपने बल्ले से न केवल आलोचकों का मुंह बंद किया बल्कि दुनिया को अपना मुरीद भी बना लिया. पुजारा को टीम इंडिया में द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के मुकाबले काफी सफर तय करना है, फिर भी यह कहना गलत नहीं होगा कि वे टीम इंडिया की मॉडर्न दीवार बनने की ओर हैं और सही दिशा में भी जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- विनोद कांबली को जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में किया विश
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया ने कंगारू टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया. पुजारा को सीरीज में उनके बेहतरीन खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पुजारा ने इस सीरीज में 3 शतक और एक अर्धशतक के साथ 74.42 के औसत से सबसे अधिक 521 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 68 टेस्ट मैचों में 114 पारीयों में बल्लेबाजी करते हुए 5426 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा ने 18 सेंचुरी, 3 डबल सेंचुरी और 20 बार हाफ सेंचुरी लगाई. पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में 206 रन हाई स्कोर है. वहीं पुजारा ने पांच वनडे मैच खेलते हुए 51 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 27 रन रहा.