ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप 2019 के लिए क्वालीफाई करने में विफल जिंबाब्वे ने उठाया बड़ा कदम, हेमिल्टन मसाकाद्जा कप्तान और पीटर मूर बने उपकप्तान
हेमिल्टन मसाकाद्जा और पीटर मूर (Photo Credits: Getty Images and Twitter)

जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) को खेल के तीनों प्रारूपों के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तीन सदस्यों की चयन पैनल ने मसाकाद्जा के अलावा पीटर मूर (Peter Moor) को टीम का उपकप्तान बनाया है. मसाकाद्जा को क्रिकेट के सीजन 2019-20 के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.

35 वर्षीय मसाकादजा को ग्रीम क्रेमर (Graeme Cremer) की जगह अंतरिम कप्तान चुना गया है. ग्रेमर की कप्तानी में जिम्बाब्वे विश्व कप-2019 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था. वह इससे पहले भी तीन टेस्ट, 20 वनडे और 11 T20 मैचों की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- घरेलू क्रिकेट के बेताज बादशाह वसीम जाफर ने कहा- ये खेल मेरे लिए नशा है, इस टीम के लिए खेलते हुए अपने करियर को खत्म करना चाहता हूं

जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि दिलीप चौहान को जिम्बाब्वे की पुरुष टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह जिम्बाब्वे-ए और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे.