जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने अनुभवी बल्लेबाज हेमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) को खेल के तीनों प्रारूपों के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तीन सदस्यों की चयन पैनल ने मसाकाद्जा के अलावा पीटर मूर (Peter Moor) को टीम का उपकप्तान बनाया है. मसाकाद्जा को क्रिकेट के सीजन 2019-20 के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.
35 वर्षीय मसाकादजा को ग्रीम क्रेमर (Graeme Cremer) की जगह अंतरिम कप्तान चुना गया है. ग्रेमर की कप्तानी में जिम्बाब्वे विश्व कप-2019 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा था. वह इससे पहले भी तीन टेस्ट, 20 वनडे और 11 T20 मैचों की टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
APPOINTMENT: Hamilton Masakadza has been named as @ZimCricketv senior men’s national cricket team captain for all three formats of the game for the 2019/20 season. All the best, skipper! #Congratulations 🏏🇿🇼👏 pic.twitter.com/nzoO72zkAR
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 19, 2019
जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि दिलीप चौहान को जिम्बाब्वे की पुरुष टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह जिम्बाब्वे-ए और जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे.