भारतीय क्रिकेट टीम के 'गल्ली बॉय' बनें पृथ्वी शॉ, रणवीर सिंह के अंदाज में कहा- अपना टाइम आएगा...
रणवीर सिंह की फिल्म 'गल्ली बॉय' से इम्प्रेशन ले रहे हैं पृथ्वी शॉ (Photo Credit: You Tube/Prithvi Shaw)

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ किया था. लेकिन इस बल्लेबाज को जब खुद को मजबूत रूप में साबित करने का मौका मिला तब वह चोटिल हो गए, लेकिन वह इससे हताश नहीं है और खुद को प्रेरित कर रहे हैं, वापस से एक अच्छी शुरुआत के लिए. पृथ्वी शॉ के पास टीम में खुद की एक अलग जगह बनाने का मौका ऑस्ट्रेलिया दौरे के रूप में मिला था, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में ही वह चोटिल हो गए. बता दें कि टखने की चोट के कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

जी हां युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और वो इस समय भी अंदर से कितने विश्वास से भरे है. ये तो उनका सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये पोस्ट बताता है. पृथ्वी शो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अपना टाइम आएगा...इंजुरी से फिट होके...मैं और रन बनाएगा...अपना टाइम आएगा.

 

View this post on Instagram

 

Aapna Time Aayega... Injury se Fit Hoke.... Mein Aur Run Banayega... Apna Time Aayega... #gullycrickettointernationalcricket 🤣

A post shared by MR. SHAW (@prithvishaw) on

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार ढंग से की थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान तीन पारियों में 118.50 की औसत से 237 रन बनाए थे. शॉ ने हाल ही में कहा कि वह आईपीएल से पहले सही समय पर फिट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पृथ्वी शॉ ने सहवाग के 10 साल पुराने इस रिकॉर्ड की बराबरी की

ज्ञात हो कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) की शुरुआत 23 मार्च सो हो रही है. शॉ को दिल्ली ने रिटेन किया है. इस बीच शॉ के अंडर 19 वर्ल्ड कप के टीममैट शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चौथे वनडे में आज अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. वह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं.