GT vs LSG T20 Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants, TATA IPL 2025 64th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 64वां मुकाबला आज यानी 22 मई को गुजरात टाइटंस (GT) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में एलएसजी की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, जीटी की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, गुजरात टाइटंस मजबूती से प्लेऑफ में पहुंच गई है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह भी पढ़ें: International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 22 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ़ में जगह बना ली है और अब फ़ाइनल में पहुंचने के बेहतर मौके के लिए टॉप 2 में जगह बनाने का लक्ष्य रखेगी. दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद से हाल ही में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है. 12 मैचों में से केवल पाँच जीत के साथ, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रेकॉर्ड (GT vs LSG Head To Head Record In IPL)

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस की टीम ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स को महज महज मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. इस सीजन की पहली भिड़ंत में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों ने बरपाया कहर

गुजरात टाइटंस की मौजूदा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मैचों में 58.67 की औसत और 139.68 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 रन रहा है. शुभमन गिल के अलावा जोस बटलर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 पारियों में 20.00 की औसत से 117 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में राशिद खान ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मैचों में 18.25 की औसत से 8 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रमुख बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 पारियों में 24.33 की औसत और 125.86 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 पारियों में 147.00 की औसत से 147 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रवि बिश्नोई 4 पारियों में 112 की औसत के साथ केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं. ऐसे में रवि बिश्नोई

इस मैच में अपना प्रदर्शन सुधारने का प्रयास करेंगे.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा हैं दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 21 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम 13 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में हार मिली है. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर सिर्फ एक ही मैच खेला है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने हार का सामना किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 171 रन रहा है.

नोट: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.