पूर्व अफ्रीकी कप्तान Graeme Smith प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे बिजी, बेटे ने कहा- डैडी फीता बांध दो, देखें मजेदार वीडियो

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल स्मिथ जब ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे तभी उनका नन्हा बेटा भी स्क्रीन के पीछे खेलता हुआ नजर आता है.

ग्रीम स्मिथ (Photo Credits: Twitter)

केप टाउन, 24 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल स्मिथ जब ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे तभी उनका नन्हा बेटा भी स्क्रीन के पीछे खेलता हुआ नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मिथ पत्रकारों को जवाब दे रहे हैं तभी उनका नन्हा बेटा बड़ी मासूमियत के साथ अपने जूते के फीते को बांधने के लिए कहता है. पहले तो स्मिथ अपने बच्चे को इग्नोर करते हुए नजर आते हैं, लेकिन जब उनका नन्हा बच्चा दोबारा बोलता है तो वह हंसते हुए उसका फीता बांधने लगते हैं.

बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने साल 2019 में रोमी लानफ्रांची (Romi Lanfranchi) से अपनी दूसरी शादी रचाई है. इससे पहले उन्होंने साल 2011 में आइरिश सिंगर मोर्गन डिएन (Morgan Deane) से शादी की थी, जो साल 2015 में टूट गई. मोर्गन डिएन से स्मिथ को एक बेटी और एक बेटा है. वहीं लानफ्रांची से भी स्मिथ को एक बेटा हुआ है. ऐसे में ग्रीम स्मिथ के कुल पास कुल तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें- ग्रीम स्मिथ ने कहा- सौरव गांगुली को आईसीसी मुखिया के रूप में देख अच्छा लगेगा

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए 117 टेस्ट मैच खेलते हुए 205 पारियों में 48.2 की एवरेज से 9265 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के नाम 27 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 197 वनडे मैच खेलते हुए 194 पारियों में 38.0 की एवरेज से 6989 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 10 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने अफ्रीका के लिए 29 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए 29 इनिंग्स में 28.4 की एवरेज से 739 रन बनाए हैं.

Share Now

\